बाधित स्थल पर भारी भरकम चट्टानें सड़क पर दरक आयी हैं। दोपहर को कुछ घंटे सड़क मार्ग पर यातायात सामान्य रहा लेकिन दोपहर बाद इस स्थान पर चट्टानों का खिसकना फिर से आरम्भ हो गया। जिस कारण कांगड़ा,पालमपुर,पठानकोट व चम्बा जिला के विभिन्न स्थानों से भरमौर,होली व छतराड़ी की ओर जाने वाली बसें गैहरा में ही रोकनी पड़ीं। जबकि छोटे वाहनों के लिए सड़क मार्ग खोल दिया गया । सायं 6ः30 बजे के बाद सड़क मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया । पुलिस ने सारा दिन बाधित स्थल पर वाहनों व लोगों को सुरक्षित सड़क पार करवाने में मदद की।
गौरतलब है कि उक्त स्थान पर एक बड़ी चट्टान धीरे धीरे सरक रही है जिसकी दरारें धीमे-धीमे बड़ी हो रही है। ऐसे में इस स्थान से गुजरता कोई वाहन इसकी चपेट में न आए इसलिए सड़क मार्ग को कल सुबह तक के लिए अवरुद्ध कर दिया गया । हालात के अनुसार अगर यह चट्टान रात को गिर जाती है तो इसे ब्लास्ट करके हटाने में दो घंटे का वक्त लग सकता है जबकि स्थिति यथावत होने पर छोटे वाहनो के गुजरने की व्यवस्था हो सकती है लेकिन बड़े वाहनों को इस चट्टान के गिरने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।