रोजाना24,चम्बा 03 मार्च : सड़कों को जीवन की आधार रेखाओं रूप में देखा जाता है।घर-गांव सड़क से जुड़े हों तो लोग तनाव मुक्त रहते हैं लेकिन यहां तो सड़क सुविधा होने के बावजूद लोगों को सुविधा नहीं मिल रही।
भरमौर मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत सचूईं के मलकौता गांव में गत दिवस 98 वर्षीय वृद्ध जैसी राम आंगन की सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गए ।घायल को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए लोगों को आपात स्वास्थ्य सेवा वाहन 108 की सेवाएं नहीं मिल पाई । फलस्वरुप ग्रामीणों ने घायल को स्टैचर पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया । गम्भीर फ्रैक्चर होने के कारण चिकित्सकों ने घायल जैसी राम को क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया ।
ग्रामीणों ने लोनिवि व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा कि प्रशासन विभाग से मलकौता गांव तक बनी करीब तीन किमी सड़क साफ करवा पाने में असमर्थ रहा है । स्थानीय विधायक मानते हैं कि इस वर्ष प्रशासन व विभागों ने बर्फबारी के दौरान सड़क,पानी व बिजली की बेहतरीन सेवाएं दी हैं जिसके लिए उन्होंने प्रशासन व अन्य विभागीय अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई थी । लेकिन वस्तु स्थिति यह है कि लघु सचिवालय से ही मलकौता गांव के लिए बनी सड़क पर पिछले दो माह से यातायात ठप्प है ।
सड़क मार्ग पर कुछ स्थानों पर बर्फ है तो कुछ स्थानों पर पत्थर गिरे हैं जिसकारण गांव को यातायात सुविधा होने के बावजूद नहीं मिल पा रही । लोगों ने सरकार से मांग की है कि गांव की सड़क को यातायात योग्य बनाया जाए ताकि ग्रामीणों को आपात स्थिति में सहायता मिल सके व वे रोजमर्रा का सामान वाहनों से ढो सकें अन्यथा यह सड़क ग्रामीणों के लिए अनुपयोगी है।
उधर इस बारे में लोनिवि सहायक अभियंता विशाल चौधरी ने कहा कि उक्त सड़क की बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई थी लेकिन फिसलन अधिक होने के कारण उसे हटा लिया गया था । उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए कल मजदूर भेजे जाएंगे ।