रोजाना24,चम्बा 25 फरवरी : चम्बा जिला की होली तहसील मे निर्माणाधीन होली बजोली विद्युत परियोजना निर्माण जीएमआर कम्पनी के सबलैट कार्य करवा रही टैक्समैको रेल एंड इंजिनीयरिंग कम्पनी से गत दिसम्बर माह में छटनी किए गए कामगारों को कम्पनी ने अब तक बकाया भुगतान नहीं किया है। दो माह बीत जाने के बाद भी कम्पनी द्वारा बकाया राशि का भुगतान न किए जाने किए से कामगारों में रोष है।
कम्पनी में कार्यरत सीटू से सम्बन्धित बजोली होली प्रोजैक्ट युनियन के महासचिव ने कहा कि कम्पनी प्रबंधकों को इस बारे में कई बार पत्राचार कर सूचित किया गया है लेकिन कम्पनी कामगारों के बकाया भुगतान में आनाकानी कर रही है। उन्होंने कम्पनी प्रबंधन को पत्र द्वारा सूचित करते हुए कहा कि कम्पनी ने अगर कामगारों की बकाया छंटनी राशि का जल्द भुगतान तय समयसीमा में न किया तो कम्पनी कामगारों को ‘नोटिस पे’ करने के लिए भी बाध्य होगी। इसके बावजूद कम्पनी अगर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती तो ट्रे़ड युनियन गतिविधियों के तहत कम्पनी के कार्य को बंद करवा दिया जाएगा । जिसके लिए कम्पनी प्रबंधन जिम्मेदार होगा।
उधर इस बारे में कम्पनी अधिकारी कौशिक सरकार ने कहा कि दिसम्बर माह में छंटनी किए कामगारों की छंटनी बकाया राशि जारी करने की कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में ही कामगारों की बकाया राशी जारी कर दी जाएगी।