गांव की राह पर गिरी चट्टान,पुल को क्षति,स्कूल जाते बच्चे वापिस लौटे

रोजाना24,चम्बा 25 फरवरी : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत पूलन के बगड़ू गांव की समस्याएं समाप्त होने करा नाम नहीं ले रहीं।कभी पानी,कभी सड़क के लिए जूझते इस गांव का रास्ता आज एक बड़ी चट्टान ने रोक दिया है। बगड़ू गांव को एनएच 1545ए से जोड़ने वाले पैदल मारंग पर बुढ्ढल नदी पर बने पैदल पुल के किनारे पर बीती रात एक बड़ी चट्टान आ गिरी जिससे गांव का रास्ता पैदल चलने वालों के लिए भी अवरुद्ध हो गया।

चट्टान गिरने से अवरुद्ध हुए मार्ग के कारण ग्रामीण रोजी रोटी कमाने के लिए काम पर नहीं जा पाए वहीं स्कूली बच्चों को भी बाधित स्थल से वापिस लौटना पड़ा।ग्रामीणों ने कहा कि काम पर न जा पाने के कारण वे परेशान हैं क्योंकि जबतक रास्ते से यह चट्टान नहीं हटाई जाती वे रोजी रोटी नहीं कमा पाएंगे व बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे।

ग्राम पंचायत प्रधान अनीता कपूर ने प्रशासन को इस परिस्थिति से अवगत करवाकर जल्द राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।अनीती कपूर ने कहा कि इस गांव के रास्ते पर गिरी चट्टान के कारण पैदल पुल को भी क्षति पहुंची होगी जिस कारण लोनिवि को जल्द इस पुल की जांच करनी होगी ताकि किसी को कोई नुक्सान न हो। उन्होंने सरकार से मांग कि है कि गांव को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इसे सड़क मार्ग से जोड़ा जाना बेहद आवश्यक है।