रोजाना24,चम्बा 04 फरवरी : गत दिवस से चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल में हिमपात जारी है । मुख्यालय में 6 इंच से अधिक ताजा हिमपात हो चुका है जबकि अभी हिमपात जारी है।
हिमपात के बीच क्षेत्र में जनजीवन रूका हुआ है। उपमंडल को शेष विश्व से जोड़ने वाला एनएच 154 ए पर कुछ स्थानों पर बाधा होने के कारण यातायात सीधे तौर पर बंद है। प्राधिकरण सहायक अभियंता के अनुसार मैहला में कुख्यात स्थल पर पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण इस स्थान से यातायात कुछ समय बंद है। प्राधिकरण की टीम मौके पर कामकाज सम्भाले हुए है। पत्थर गिरने का सिलसिला रुकने पर इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि शेष सड़क मार्ग खड़ामुख तक ठीक है जबकि खड़ामुख भरमौर सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य जारी है।
उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व सड़क मार्ग के हालात व मौसम की जानकारी आवश्य प्राप्त करें ताकि किसी भी प्रकार के जोखिम व परेशानी से बचा जा सके ।