रोजाना24,चम्बा 01फरवरी : पिछले एक पखवाड़े से लोगों की मुसीबतों को बढ़ा रहा चम्बा-भरमौर राजमार्ग पर मैहला नामक स्थान पर बाधित सड़क मार्ग आज यातायात के लिए बहाल हो गया ।
दोपहर बाद इस सड़क पर छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। उक्त स्थल पर यह यातायात कब तक चलता रह पाएगा यह पक्का नहीं है क्योंकि एनएच प्राधिकरण का कहना है कि प्रभावित स्थान पर रुक रुक कर पत्थर गिर रहे हैं।जिस कारण किसी दुर्घटना के साथ साथ सड़क मार्ग बाधित होने की सम्भावना बनी हुई है । प्रधिकरण के अनुसार सड़क मार्ग पर यातायात सुचारू रखने के लिए कर्मचारी वहां मौजूद रहेंगे।
सड़क मार्ग खुलने के बाद मैहला,राख,धरवाला,गैहरा,लूणा,खड़ामुख,गरोला,होली व भरमौर आदि स्थानों के लिए ताजा दूध,फल,सब्जी ब्रेड आदि की आपूर्ति सम्भव हो पाई है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चम्बा भरमौर सड़क मार्ग की स्थिति की दैनिक सूचना मीडिया में जारी की जाए ताकि जांधर-गद्देरन आवाजाही करने वाले लोगों को यात्रा के लिए आवश्यक जानकारी मिल सके ।