सरकार की संवेदनहीनता ने ले ली बीमार महिला की जान,अस्पताल के मार्ग में थी मैहला की बाधा

रोजाना24,चम्बा 31 जनवरी : आज दिनांक 31-01-2022 को एक औरत अहिल्या पत्नी देवी सिंह गांव भटवाड़ा  डाकघर राडी उप तहसील धरवाला जिला चंबा जोकि बीमार थी। उसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया जा आ रहा था । महिला को लेकर परिजन सुबह करीब 10:30 बजे लगभग मैहला पहुंचे तो वहां रास्ता बंद था । परिजनों ने सहायता के लिए एनएच प्राधिकरण से भी मदद मांगी,लेकिन बाधित स्थल को पार करने के लिए पहाड़ चढ़ना खाली लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था ऐसे में मरीज को सुरक्षित  बिना किसी की सहायता के बाधित स्थल के दूसरी ओर पहुंचाना बहुत मुश्किल हो रहा था।  परिजनों ने एनएच प्राधिकरण से भी मदद मांगी लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। मदद न मिलने से हुई देर के कारण महिला ने वहीं गाड़ी में दम तोड़ दिया।

महिला की मृत्यु के बाद परिजनों ने शव को खंड स्तरीय अस्पताल चूड़ी लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने में असमर्थता दिखा दी। परेशान परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए इसके बाद  क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा भेजा गया लेकिन अस्पताल से कोई वाहन तक मुहैया नहीं करवाया गया जो उन्हें मैहला तक ही पहुंचा देता।

परिजनों ने कहा कि किसी तरह वे शव को बाधित स्थल से पार करवाकर चम्बा स्थित असपताल तक पहुंचा पाए ।जिसके बाद उपमंडलाधिकारी व पुलिस अधिकारी भी उनके पास पहुंचे लेकिन जब इन सबकी मदद की आवश्यक थी तो परिजन अकेले सरकार की बेपरवाह रवैये से उपजी समस्या से जूझ रहे थे।

सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के कारण अस्पताल न पहुंच पाने के कारण अकाल मृत्यु को प्राप्त हुई 36 वर्षीय अहिल्या देवी के मरने की यह सामान्य उम्र नहीं थी ।अधिवक्ता एवं एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि मैहला में सड़क बाधित होने की खबर पूरे विश्व में फैली हुई करीब एक लाख आबादी इस सड़क मार्ग के कारण प्रभावित हो रही है लेकिन सरकार आपात स्थिति के लिए हैलिटैक्सी तक की व्यवस्था नहीं की । उन्होंने कहा कि न तो सरकार व न ही प्रशासन के पास इस आपदा के दौरान लोगों को मदद दिलाने के लिए कोई सैकेंड प्लान नहीं है।

सरकार व प्रशासन ने लोगों को को उनके हाल पर छोड़ रखा है अगर अव्यवस्था से किसी की मृत्यु हो जाए तो चंद रुपये पीड़ितों के हाथ पर थमाकर अपने पापों को धोया समझ लिया जाता है। उन्होंने कहा कि अहिल्या देवी की मृत्यु के लिए जिम्मेदार कारकों की जांच की जाए व जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए ।