Site icon रोजाना 24

…तो बहाल होगा मैहला में बाधित स्थान पर यातायात

रोजाना24,चम्बा 30 जनवरी : चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर मैहला पुल नामक स्थान पर पिछले कुछ दिनों से  सड़क मार्ग अवरुद्ध है।सड़क पर लगातार पहाड़ से पत्थर व चट्टाने गिर रहे हैं। एक दो विशेष दिनों को छोड़कर पिछले एक सप्ताह से इस स्थान पर यातायात पूरी तरह ठप्प है। पहाड़ी में दरारें आने के बाद पैदल यात्रियों के लिए  भी इस स्थान को पार कर पाना असम्भव हो गया है ।

वहीं जोखिम की स्थिति देखते हुए एन एच प्राधिकरण ने अगामी सूचना तक उक्त स्थल से किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगी दी है। प्राधिकरण अधशाषी अभियंता राजीव शर्मा ने कहा कि बाधित स्थल से सुरक्षित यातायात बहाल करने के लिए पुरजोर कार्य जारी है। कार्य के दौरान लोगों की आवाजाही पर आगामी दो दिनों तक रोक लगाई गई है ।

उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि 31 जनवरी व 01 फरवरी को मैहला के भुस्खलनग्रस्त स्थान से आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी इसलिए इस मार्ग से यात्रा करने से पूर्व स्थिति की जानकारी आवश्य प्राप्त करलें।

गौरतलब है कि भरमौर क्षेत्र के लोगों के अलावा गैहरा से लेकर धरवाला,बग्गा,राख व मैहला आदि क्षेत्रों के कर्मचारी हर रोज जिला मुख्यालय चम्बा ड्यूटी के लिए जाते हैं। हिमपात के बाद भरमौर चम्बा के बीच कई स्थानों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो जाता है,ज्यादा नुकसान न होने की स्थिति में जिसे एकाध दिन में दुरुस्त भी कर लिया जाता है । लेकिन इस बार समस्या कुछ बड़ी बनकर सामने आई है।

बहरहाल बाधित स्थल को पहाड़ी के ऊपरी भाग में बनाई गई अस्थाई पगडंडी लांघकर तय करना पड़ रहा है। जहां दूसरी ओर उन्हें बस या अन्य वाहन उपलब्ध हैं। प्राधिकरण ने  अभी भले ही दो दिन के लिए बाधित स्थल से गुजरने के लिए पाबंदी लगाई हो लेकिन हालात देखकर यह समय और बढ़ाए जाने की सम्भावना है।

Exit mobile version