पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद

रोजाना24,चंबा,30 जनवरी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वर्चुअल माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी कुर्बानी को याद किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा।30 जनवरी को हर साल शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर एडीएम चंबा अमित मेहरा व अन्य विभागीय अध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीएम अमित मेहरा ने कहा कि  देश इस साल गांधी जी की 74वीं पुण्यतिथि मना रहा है। गांधी जी ने देश के लिए जो किया वह देश सदियों तक याद रखेगा।  महात्मा गांधी अहिंसा और सत्य के पुजारी थे देश को आजाद करने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी।