….तो आज नहीं आएगी बिजली ! समय रहते करलें अपनी व्यवस्था

रोजाना24,चम्बा 23 जनवरी : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप ही मौसम ने अपना मिजाज दिखाया है।

प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही चम्बा जिला के निचले भागों में भारी वर्षा व पहाड़ी भागों में जमकर हिमपात हो रहा है । हिमपात के बाद चम्बा जिला के कबायली क्षेत्र भरमौर में विद्युत व सड़क  व्यवस्था ठप्प हो गई है । गत रात से हो रहे हिमपात के कारण क्षेत्र में सड़कें बंद हैं व बिजली गुल है । क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में सहायता के लिए सरकार का मुंह ताकना पड़ेगा ।

जीवन की आवश्यकता बन चुकी विद्युत सेवा बीती रात से ठप्प हो चुकी है ‌‌‌‌‌जिस कारण हिमपात के दौरान क्षेत्र के लोगों की समस्याएं और जल्दी बढ़ गई हैं ।

और विडम्बना यह है कि आज इसके बहाल होने की सम्भावना भी नहीं है । करियां-गरोला 220 केवीए लाईन में फॉल्ट आने के कारण क्षेत्र में  बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई है ।

करियां-गरोला 33 केवीए लाईन सम्भाल रहे विभागीय अधिकारी सिद्धार्थ के अनुसार लगातार हो रहे  हिमपात के कारण अभी फॉल्ट नहीं मिल पाया है ।

उधर सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भरमौर विक्रम शर्मा बताते हैं कि 33 केवीए लाईन बहाल होने के बाद स्थानीय फीडरों से सप्लाई चैक की जाएगी ।

हिमपात के कारण विषम हुई परिस्थितियों व विभागीय अधिकारियों की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि क्षेत्र में आज बिजली बहाल नहीं हो पाएगी ।ऐसे में लोगों को समय रहते अपनी व्यवस्थाएं स्वयं संभालनी होंगी ।