Site icon रोजाना 24

भरमौर की कुगति,बड़ग्रां व गरौंडा पंचायत को छोड़ शेष सब जगह बिजली बहाल – एसडीओ विद्युत विभाग

रोजाना24,भरमौर 15 जनवरी : 6 जनवरी को हुए हिमपात के बाद भरमौर विद्युत उपमंडल की सभी 31 पंचायतों में बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई थी । विभागीय कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्र के अधिकांश भागों में बिजली बहाल कर दी गई है । यह कहना है विद्युत उपमंडल भरमौर के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा का ।

सहायक अभियंता ने कहा कि भारी बर्फ के बावजूद हमारे कर्मचारी बिजली बहाल करने में कामयाब हो गए हैं । उन्होंने कहा कि उपमंडल के कुगती के दो फीडर,बड़ग्रां,धारड़ी व गरौंडा को छोड़कर शेष सब जगह बिजली बहाल कर दी गई है । उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारी रात-दिन अपनी सेवाएं देने में जुटे हैं ।

गौरतलब है कि उपमंडल में हिमपात के बाद बिजली गुल होने से बड़ी समस्या पैदा हो गई है ।  बिजली के अभाव में सामान्य गतिविधियों के साथ विद्यार्थियों की ऑनलाईन पढ़ाई व विद्युत आधारित कार्य बंद हो गए हैं। वहीं लम्बे समय से बिजली बंद रहने के कारण विद्युत बाधित गांव के लोगों के मोबाइल फोन की बैटरी भी डिस्चार्ज हो गई हैं। लोगों ने मांग की है कि उनके गांवों में जल्द बिजली सेवा बहाल की जाए ।

Exit mobile version