रोजाना24, चम्बा 06 जनवरी : आज 6 जनवरी को आई0टी0आई चम्बा में प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी ‘’सुजुकी मोटर्स’’ गुजरात प्लांट के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था l जिसमें जिला चम्बा के 32 आईटीआई पास अभ्यर्थियों का चयन हुआ था l उनमे से आज 17 चयनित युवा सुजूकी मोटर्स की विशेष ’बस’ द्वारा गुजरात नौकरी ज्वाइन करने रवाना हो गए हैं l
आई0टी0आई चम्बा के समूह अनुदेश जुगल किशोर, वरिष्ठ सहायक नन्द लाल व अन्य स्टाफ ने इन युवाओं की बस को हरी झंडी दिखा कर शुभकामनाओं सहित विदा किया l यह युवा सुजुकी के बलेनो कार मैन्युफैक्चरिग गुजरात प्लांट में कंपनी रोल पर तकनीशियन के पद पर 20400 मासिक सैलरी पर काम करेंगे l
सुजुकी मोटर्स की ओर से सब्सिडी मूल्य पर इनके मेस व हॉस्टल में रहने का प्रबंध किया जायेगा l
संस्थान के प्रधानाचार्य ई० विपन शर्मा ने बताया कि समय-समय पर प्रशिक्षित युवाओं को अच्छे रोजगार प्राप्ति के लिए संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाता है और पिछले कुछ वर्षों से आईटीआई प्रशिक्षुओं को रोजगार दिलाने में संस्थान ने बड़ी भूमिका सम्भाली है। उन्होंने कहा हालाँकि जिला के युवा स्थानीय स्तर पर ही रोजगार को तजरीह देते है और चम्बा से बाहर नहीं जाना चाहते , मगर अब धीरे-धीरे युवाओं में बड़ी कंपनियों में अच्छे रोजगार के अवसर मिलने पर प्रदेश के बाहर भी नौकरी करने का उत्साह बढ़ रहा है l उन्होंने नौकरी पर रवाना होने वाले सभी युवाओं से कोरोना से बचाव के नियमों व सुरक्षा के सभी गाइडलाइन्स पालन करने के अपील करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी l