आईटीआई में होगा 15 दिन तक सर्दियों का अवकाश रोजाना २४ 3 years ago रोजाना24,भरमौर,8 जनवरी : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर डॉ. संजय कुमार धीमान ने बताया कि उपमंडल में जारी बर्फबारी के कारण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर में प्रशिक्षुओं की सुविधा के लिए 6 जनवरी से आगामी 15 दिन तक सर्दियों का अवकाश रहेगा ।