कोविड की तीसरी लहर के सम्भावित खतरे का सामना करने के लिए प्रशासन ने बनाया प्लान

रोजाना24,चम्बा 07,जनवरी : देश व प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सरकार ने कुछ नये दिशानिर्देश सभी जिलों में लागू करने के लिए जारी किए हैं ।

जनजातीय उपमंडल भरमौर में भी कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं ।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर डॉ संजय धीमान ने कोविड के सम्भावित मरीजों के लिए होली स्थित कोविड केअर केंद्र में व्यवस्था का जायजा लिया ।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि कोविड के सम्भावित गम्भीर मरीजों के उपचार के लिए होली में 20 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर,कसंट्रेटर सहित 2 वैंटीलेटर भी स्थापित किए गए हैं ।इसके अलावा अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है ।

उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड वायरस से बचने के जारी नियमों की लगातार पालना करनी होगी ।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कहा कि उपमंडल में कोरोना से लड़ने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं । स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है । इस दौरान उपमंडलाधिकारी भरमौर व स्वास्थ्य विभाग का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा ‌।