Site icon रोजाना 24

विडम्बना : अपना मानदेय प्राप्त करने के लिए भी गिड़गिड़ाना पड़ रहा इन अंशकालिक कार्यकर्ताओं को !

रोजाना24,चम्बा 27 नवम्बर : अपना मानदेय प्राप्त करने  के लिए भी सरकार से फरियाद करनी पड़े इससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती है । प्रदेश के पटवारखानों में अंशकालिक कार्यकर्ता लम्बे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।जनजातीय उपमंडल भरमौर में भी दर्जनों कार्यकर्ता पटवार वृत्तों में कार्यरत हैं लेकिन इन कार्यकर्ताओं के अनुसार उन्हें पिछले आठ माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा ।

  भरमौर तहसील के अंतर्गत विभिन्न पटवार वृत्तों में कार्यरत अंशकालिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से पिछले आठ माह का मानदेय जारी करने की मांग की है।

भरमौर मुख्यालय में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को इस आशय का मांगपत्र सौंपते हुए इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते आठ माह से उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा जिस कारण उन्हें परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है।

ज्ञापन सौंपने वाले इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल कार्यकर्ता ज्योति,अनीता, शर्मिला,  पिंकू, पवन, दीपक,महेश्वर, रोनित, कमल, आदि ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी से जल्द उनका मानदेय जारी करवाने की मांग की ।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर डॉ संजय धीमान ने कार्यकर्ताओं को आश्वासित करते हुए कहा कि उनके मानदेय को जल्द जारी करवाया जाएगा ।

Exit mobile version