‘गद्देरन से जांधर’ जाने वालों को बस में ही लगेगी वैक्सीन – डॉ अंकित शर्मा

रोजाना24,चम्बा 11 नवम्बर : कोविड रोकथाम के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन करने की गति को तेज करने निर्देश दिए हैं।

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि भरमौर स्वास्थ्य खंड के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को सौ प्रतिशत वैक्सीनेट किया जाने का लक्ष्य है । उन्होंने कहा कि यह अभियान कुछ कुछ प्लस पोलियो जैसा ही है । जिसके लिए 13 नवम्बर से विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि इसी के अंतर्गत ‘गद्देरन’ से ‘जांधर’ की ओर पलायन करने वाले लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है ।शीतकाल के दौरान भरमौर उपमंडल की अपेक्षा अधिक गर्म निचले भूभागों की ओर पलायन करने वाले गद्दी समुदाय के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए दुर्गैठी अथवा लूणा में शिविर स्थापित किया जा रहा है ।भरमौर उपमंडल से बाहर जाते वक्त लोग यहां गाड़ी रोककर वैक्सीन लगवा सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए बस,टैक्सी या निजि वाहन को शिविर के पास रुकवा सकते हैं । इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी बस में ही वैक्सीन लगा देंगे ।

वैक्सीन के इस अभियान में पंचायती राज संस्थाओं के अलावा,बाल विकास विकास परियोजना,खंड विकास विभाग भी सहयोग करेगा

उन्होंने कहा कि जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगे तीन माह हो चुके हैं वे इन शिविरों में दूसरी डोज भी लगवा लें ।

डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से कठिन इस  उपमंडल के दूर दराज के गांवों में विशेषत: बुजुर्ग लोग वैक्सीन लगवाने के लिए शिविरों तक नहीं पहुंच पाते लेकिन शीतकालीन पलायन के दौरान उन्हें वैक्सीन शिविरों पर वैक्सीन लगाई जा सकेगी।

यह वैक्सीन बिलकुल निशुल्क लगाई जा रही है व इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह बात अब सबको पता चल गई है । इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग वैक्सीन लगवा कर अपने परिवार व समाज ‌को कोरोना वायरस से सुरक्षित करें ।