Site icon रोजाना 24

आग आग आग ! मदद के लिए पहुंचे तत्काल, ग्राम पंचायत छतराड़ी के गलथण गांव का एक घर आगजनी का हुआ शिकार

रोजाना24,चम्बा 29 अक्तूबर : चम्बा जिला की ग्राम पंचायत छतराड़ी के गलथण गांव में आज दोपहर बाद एक घर को आग लग गई।

लकड़ी के बना यह घर गांव के बीच स्थित है आग की लपटों चिंगारी से अन्य भवनों के लिए भी खतरा बना हुआ है।आगजनी के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है ।

अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार यह तीन मंजिला घर पूर्ण चंद नामक व्यक्ति का है जो कि जलशक्ति विभाग में कार्यरत है।गांव के लोग आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए हैं लेकिन आग काफी ज्यादा भड़क चुकी है ऊपरी मंजिल से यह पूरे भवन में फैल गई है ।

चूंकि गांव तक अग्निशमन वाहन का पहुंचना सम्भव नहीं है इसलिए आग पर नियंत्रण अब ग्रामीणों के पास मौजूद संसाधनों व प्रयासों पर निर्भर है।

रोजाना24 छतराड़ी व आस पास के गांवों में रहने वाले अपने पाठकों से अपील करता है कि वे इस आपादा में राहत व सहायता के लिए तुरंत रवाना हों । ताकि पीड़ित के नुक्सान को कम से कम किया जा सके व आस पास के घरों को भी आग के खतरे से बचाया जा सके ।

Exit mobile version