80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों व शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं ने घर बैठे ही किया मतदान

रोजाना24,चम्बा 27 अक्तूबर : निर्वाचन विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों व शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए सुगम मतदान की व्यवस्था करवाते हुए उन्हें घर द्वार पर ही वोट डालने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ।

इलेक्शन कानूनगओ अजय शर्मा बताते हैं कि लोकतंत्र प्रणाली में एक एक मत का महत्व है । लेकिन वरिष्ठ नागरिकों व शारीरिक रुप से अक्षम मतदाताओं को मतदान के लिए पैदल लम्बी दूरी तय‌ करनी पड़ती है ऐसी परिस्थिति में इन वर्गों के कई  मतदाता मतदान से वंचित रह जाते हैं ।

इस बार निर्वाचन विभाग ने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों व शारीरिक रुप से अक्षम लोगों को उनके घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है ।

उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र में इन वर्गों में 76 मतदाता हैं जिनमें से ूू26 लोगों ने अपना वोट डाल दिया है ।इन मतदाताओं से बैलॉट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जा रहा है । 

निर्वाचन विभाग की इस नई पहल को मतदाताओं ने खूब सराहा है । मतदाताओं का कहना कि इस प्रक्रिया से मतदान प्रतिशत बढ़ेगा व बुजुर्ग भी लोकतांत्रित प्रणाली में स्वयं को महत्वपूर्ण स्थान पर पाएंगे ।

अजय शर्मा ने मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में सभी सम्बंधित मतदाताओं से मतदान की अपील की है ।