Site icon रोजाना 24

मुफ्त कानूनी सेवाएं प्राप्त करने के लिए विधिक सेवा सप्ताह शिविर में लें जानकारी – अधिवक्ता कपिल शर्मा

रोजाना24,चम्बा 9 अक्तूबर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 8 से 14 अक्तुबर तक विधिक साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है । इस विधिक साक्षरता सप्ताह में भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत कुगति,हड़सर,चोबिया,प्रंघाला,भरमौर,सचूईं,खणी व घरेड़ के लोगों को एनएलएसए के तहत कानूनी जानकारी प्रदान की जा रही है ।

अधिवक्ता कपिल शर्मा इस विधिक सेवा सप्ताह में लोगों को प्राधिकरण की ओर से मिलने वाली निशुल्क सेवाओं के बारे में जागरुक कर रहे हैं ।

इस कड़ी में आज ग्राम पंचायत कुगति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । गांवों में खरीफ फसल एकत्रित करने का कार्य जोरों पर होने के कारण अधिवक्ता घर घर जाकर लोगों को जागरुक करते नजर आए ।

कपिल शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार बीमार होने पर ईलाज प्रक्रिया के लिए लोग नि:शुल्क अथवा सस्ता,अच्छा अस्पताल व चिकित्सक का चयन करते हैं ठीक वैसे ही किसी कानूनी लड़ाई के लिए सरकार ग्रामीणों के लिए कई प्रकार से सहायता उपलब्ध करवाती है । ग्रामीण अगर अपने कानूनी अधिकारों से जागरुक होंगे तो उन्हें मानसिक परेशानियों के अलावा आर्थिक परेशानियों से भी निजात मिल सकती है ।

उन्होंनें लोगों से आग्रह किया कि वे इस शिविर का भरपूर लाभ उठाएं।

Exit mobile version