Site icon रोजाना 24

महाविद्यालय भरमौर में विद्यार्थियों ने जानी संस्थान की गतिविधियां व कार्यक्रम

रोजाना24,चम्बा 28 सितम्बर : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर स्थित राजकीय महाविद्यालय में आज बीए व बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आोजित किया गया जिसमें संस्थान व छात्रों से सम्बन्धित शैक्षिक गतिविधिय़ों,महाविद्यालय में सक्रिय विभिन्न कमेटियों,पाठ्यक्रम,राष्ट्रीय सेवा योजना,ईको क्लब,रेड रिबन क्लब,विभीन्न प्रकार की छात्रवृत्तियोें आदि से सम्बन्धित जानकारियां विद्यार्थियों को दी गईं। 

मणिमहेश युवक मंडल सराय भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय प्रध्यापक विजय कुमार ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के प्रचार्य संतोष कुमार ने कहा कि महाविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास का स्थान है।जहां छात्रों को शिक्षा के साथ साथ भविष्य की मंजिल पाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं की तैयारियां करवा कर आगामी राह भी बताई जाती है।उन्होंने कहा कि छात्र भविष्य की पूंजी हैं जिनमें में उच्च शिक्षा से चरित्र का निर्माण भी किया जाता है।

प्रध्यापक विजय कुमार ने कहा कि महाविद्यालय से सम्बन्धित तमाम जानकारी प्रशासनिक भवन के सूचना पट्ट व महाविद्यालय की वेबसाईट www.gcbharmour से भी प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि वेबसाईट को समय समय पर अपडेट किया जाता है।

Exit mobile version