Site icon रोजाना 24

डुमखर में शुरु हुई कुटलैहड़ प्रीमियर लीग

रोजाना24,ऊना, 26 सितम्बर : ग्रामीण विकास व पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज डुमखर में कुटलैहड़ प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में प्रदेश की 32 टीमें भाग ले रही हैं।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपये व्यय करके खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बंगाणा में लगभग 6.50 करोड रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा नौकरी में 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वे नशों से दूर रहकर खेल गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता है तो वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेलों में अपना भविष्य बना सकते हैं।लीग के प्रथम दिन पहला मैच बीडीओ बंगाणा और काला इलेवन के बीच खेला गया। इस टूर्नामंेट में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये और द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार निर्धारित किया गया है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज को 3100-3100 की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैन आॅफ द सीरिज़ का खिताब जीतने वाले को एलईडी प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर कृषि मंत्री वीरेन्द्र ंकवर ने अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन देवराज शर्मा, प्रदेश कार्यकारी सदस्य भाजयुमो राम सिंह, बीडीसी सदस्य जोगिन्द्र देव आर्य, अध्यक्ष युवा मोर्चा कुटलैहड़ मंडल सुमित, प्रधान ग्राम पंचायत सरलू महेंद्र राणा, प्रधान ग्राम पंचायत हटली स्वर्ण सिंह, उप प्रधान धनेत अशोक, एक्सियन शशि धीमान, बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह परमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version