Site icon रोजाना 24

मोरू जंगल में भेड़ पालक पर भालुओं का हमला

रोजाना24,चम्बा 25 सितम्बर : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भालू व इनसानों के बीच मुठभेड़ खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। आज ग्राम पंचायत गरीमा के मोरू जंगल में भालुओं ने फिर एक भेड़पालक पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।पंचायत के पूर्व उपप्रधान यशपाल कपूर बताते हैं कि इस समय लोग खरीफ की फसल एकत्रित करने के लिए खेतों में जुटे हुए हैं। आज दोपहर बाद करीब 3ः30 बजे मोरू जंगल से भालुओं के गर्जने की आवाजों के साथ किसी व्यक्ति के चीखने की आवाजें भी आने लगी ।थेतों में काम कर रहे लोग समझ गए कि भालू ने किसी व्यक्ति पर हमला कर दिया है । लोग उसे बचाने के लिए जंगल की ओर शोर करते हुए भागे । इस दौरान उसी जंगल के दूसरे भाग में बकरियां चरा रहे एक अन्य भेड़ पालक ने मौके पर पहुंच कर कुत्तों की मदद से उसे भालुओं के चंगुल से छुड़ाया। थोड़ी देर में ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए जिन्होंने घायल किशोरी लाल को नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया है।

किशोरी लाल के अनुसार वह मोरू जंगल में भेड़ें चरा रहा था। जिस दौरान तीन भालुओं ने उस पर हमला किया ।उन्होंने कहा कि उसका साथी तुरंत सहायता के लिए पहुंच गया अन्यथा उनकी जान जा सकती थी।

गौरतलब है कि मोरू जंगल व उसके आसपास के क्षेत्र में भालुओं की संख्या भी अधिक है व इसके 2 वर्ग किमी के दायरे में भालुओं व इनसानों के बीच कई बार संघर्ष हो चुका है।

वन्य प्रणियों व मानव के बीच चल रहे इस संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग से अब तक कोई पहल होती नहीं दिखी है । हालांकि भालू के साथ हर भिड़ंत के बाद ग्रामीण वन विभाग से भालुओं सुरक्षा की मांग करते आ रहे हैं।

Exit mobile version