Site icon रोजाना 24

पंचायत से प्रस्ताव के बाद जारी होगा जले हुए ट्रांसफॉर्मर के बदले नया – अधिशाषी अभियंता

रोजाना24,चम्बा 19 सितम्बर : भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत सैहली के फैली व तियूला गांव पिछले डेढ माह से बिजली समस्य़ा से जूझ रहे हैं।गांव में हर दिन बिजली की समस्या आती है । एक तो बिजली की लगातार आंख मिचौनी ऊपर से (मध्म रोशनी) लो वोल्टेज के कारण ग्रामीण परेशान हैं किसी विद्युत कर्मी से शिकायत करें तो बताया जाता है कि ट्रांसफॉर्मर जल गया है। 

ग्राम पंचायत सैहली की प्रधान कमला देवी बताती हैं कि इन गांवों के लिए बिजली काम चलाऊ तरीके से चल रही है। तियूला के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर पिछले डेढ माह से बंद है जिस कारण गांवों को एकल फेस बिजली आपूर्ति की जा रही है जिससे रोशनी डिम (मध्म) रहती है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विद्युत विभाग को कई बार नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने् के लिए कहा गया है लेकिन विभाग टाल मटोल कर रहा है। 

उधर विभागीय अधिशाषी अभियंता पवन शर्मा ने कहा कि अगर ग्राम पंचायत उन्हें ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए प्रस्ताव भेजती है तो वे नया ट्रांसफॉर्मर जारी कर देंगे। अधिशाषी अभियंता के प्रस्ताव मांगने की बात पर पंचायत प्रधान ने कहा कि यहां नये सिरे से ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया जा रहा जिसके लिए विभाग को प्रस्ताव की आवश्यकता हो। उन्होंने कहा कि उपकरण खराब होने के बाद उसे बदलना विभाग की जिम्मेदारी है।उपभोक्ता इसीके लिए बिजली के बिल भरते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को ट्रांसफॉर्मर निर्धारित स्थान तक पहुंचाने के लिए लोगोें के सहयोग की आवश्यकता पड़ती है तो पंचायत पूरा सहयोग करगी। उन्होंने विभाग से जल्द ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने की मांग की है।

Exit mobile version