Site icon रोजाना 24

अपना भवन तक नहीं इस संस्थान के पास, प्रशिक्षित किए सैकड़ों युवा, आज निदेशक ने लिया इसके हालात का जायजा

रोजाना24,चम्बा 16 सितम्बर : वर्ष 1999 से चल रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरमौर से सैकड़ों युवक युवतियां प्रशिक्षण हासिल कर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं लेकिन संस्थान को अपने भवन के लिए आज भी इंतजार है ।प्रशिक्षुओं ने जैसे तैसे किसी भी प्रकार की विषम परिस्थितियों में प्रशिक्षण हासिल कर लिया लेकिन संस्थान को 22 वर्ष बाद भी ऐसे वैसे कैसे भी अपना भवन हासिल नहीं हो पाया है।

खैर आज तकनीकी शिक्षा निदेशक ने भी इस संस्थान का दौरा किया। संस्थान के भवन व इसमें प्रशिक्षण हासिल कर रहे  प्रशिक्षुओं के हालात पर गौर करते हुए तकनीकी शिक्षा निदेशक ने लोनिवि को जल्द से जल्द इसका भवन निर्माण करने के निर्देश दिए ।

इस अवसर वहां उपस्थित उपमंडलाधिकारी भरमौर एवम कार्यकारी प्रधानाचार्य मनीष सोनी ने कहा कि आईटीआई संस्थान के लिए पर्याप्त भूमि इसी स्थान पर उपलब्ध है ।लेकिन इसके ढांचा निर्माण में कुछ आवश्यक फेरबदल किया जा रहा है ।जिसके लिए लोनिवि ने बदले जा रहे नये प्रारूप के लिए आवेदन मुख्य आर्किटेक्ट कार्यालय भेज दिया है । नया प्रारूप मिलते ही संस्थान का भवन निर्माण शुरू कर दिया जाएगा ।

उच्चाधिकारियों की इस संस्थान पर नजर पड़ने से अब फिर से संस्थान को अपना भवन मिलने की उम्मीद बढ़ने लगी है।

गौरतलब है कि यह संस्थान अब तक वन विभाग द्वारा सौंपी भूमि व भवन में चल रहा है।

इस दौरान आईटीआई चम्बा के प्रधानाचार्य  विपिन शर्मा व आईटीआई स्टाफ भी भरमौर मौजूद रहा ।

Exit mobile version