Site icon रोजाना 24

सड़क,दूर संचार,बिजली,स्वास्थ्य व शिक्षा के मामले में पांगी घाटी पिछड़ रही है – श्याम ठाकुर

रोजाना24,चम्बा 15 सितम्बर : पंचायत चुनावों से पूर्व ब्लॉक युकां अध्यक्ष पांगी पहुंचे हैं।भरमौर पांगी विस क्षेत्र में कांग्रेस के युकां प्रतिनिधि इन दिनों विस क्षेत्र में अच्छे खासे सक्रिय दिख रहे हैं।कोविड काल में जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने से लेकर पौधारोपण व छात्रहितों के मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने के बाद युकां अध्यक्ष श्याम ठाकुर व पूर्व युकां अध्यक्ष सुरेश ठाकुर अभी पांगी विकास खंड के दौरे पर हैं। 

अपने दौरे के दौरान श्याम ठाकुर ने युवाओं से युकां चुनाव में सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।इस दौरान उन्होंने पांगी क्षेत्र की समस्याओं पर भी स्थानीय कार्यकर्ताओं से बातचीत की। श्याम ठाकुर ने एनएसयूआई की मांगों के अलावा पांगी घाटी में खुले राजकीय महाविद्यालय में प्राध्यापकों के खाली पदों को शीघ्र भरने,घाटी में सड़कों की बदतर दशा सुधारने,दूर संचार व्यवस्था सुदृढ़ करने,बिजली की लचर हालत को सुधारने के लिए आवासीय आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

श्याम ठाकुर ने कहा ङांगी घाटी में विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़े हैं।इन सब समस्याओं से परेशान लोग पंचायत चुनावों में सरकार को आईना दिखाने वाले हैं।उन्होंने कहा कि इन पंचायत चुनावों में बहुत से युवा उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर कर घाटी के विकास में योगदान के लिए तैयारियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घाटी की अनदेखी आगामी विस चुनावों में भाजपा के लिए भारी पड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि युकां लगातार लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने के साथ साथ उनके समाधान के लिए दबाव भी बनाती रहेगी।

Exit mobile version