Site icon रोजाना 24

'भला करला महादेव' का आशीर्वाद लेकर श्रद्धालु मणिमहेश होने लगे रवाना

रोजाना24,चम्बा 10 सितम्बर : मणिमहेश यात्रा के राधाष्टमी स्नान का अंतिम चरण शुरु हो गया है।भद्रवाह,दशनामी अखाड़ा,चरपट नाथ की छड़ियां भरमौर पहुंच गई हैं।जिन्हें चौरासी मंदिर में विश्राम हेतु स्थापित किया गया है ।

इस कड़ी में आज शिव के चेलों ने भी यात्रा की अनुमति प्रदान करना आरम्भ कर दिया है। शिव के परम भक्त तिरलोचन के इन वंशजों को वरदान है कि उनकी अनुमति से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सफल रहती है । सचूईं गांव से सम्बन्धित इन शिव चेलों ने आज सुबह चौरासी मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में प्रांगण में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देना शुरू किया है ।

यह शिव चेले बारह सितम्बर को मणिमहेश के लिए प्रस्थान करेंगे ।शिव चेले सुरिन्द्र कुमार के अनुसार शिव चेले तेरह सितम्बर को ढल झील पार कर राधा अष्टमी स्नान की शुरुआत करेंगे ।

पंडित ईश्वर दत्त शर्मा बताते हैं‌ कि राधाष्टमी पर्व तेरह सितम्बर को दोपहर 3:11 बजे शुरु होगा व चौदह सितम्बर मंगलवार दोपहर 1:09 बजे तक जारी रहेगा इस दौरान मणिमहेश झील में स्नान फलदायी है ।

Exit mobile version