रोजाना24,चम्बा 9 सितम्बर : वर्ष 2016 से चालू राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छतराड़ी जिला चम्बा अभी तक किराये के भवन में चल रहा है I संस्थान को अपने भवन के लिए पर्याप्त भूमि की आवश्यकता है।
आज इस संस्थान के लिए अच्छा दिन रहा संस्थान के लिए भवन निर्माण के लिए छतराड़ी गांव के लोगों ने 6 बीघा जमीन दान देने का निर्णय लिया है । चूँकि छतराड़ी में सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है इसलिए आई.टी.आई छतराड़ी प्रबंधन लम्बे समय से संपर्क मार्ग से जुडी इस जमीन को भूमि मालिकों से दान करवाने का प्रयास कर रहा था I इस कार्य के लिए छतराड़ी के ग्रामीणों ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के साथ मुख्य सड़क से लगती अपनी कीमती 6 बीघा जमीन आई.टी.आई छतराड़ी के भवन निर्माण के लिए देने की हामी भरी है I
संस्थान के लिए वांछित भूमि का एक भाग करीब 42 बिस्वा उक्त जमीन आज प्रधानाचार्य के माध्यम से तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के नाम उपहार विलेख ( GIFT DEED ) स्वरुप कर दी गयी I
गौरतलब है कि छतराड़ी के 13 ग्रामीणों ने धरवाला सब रजिस्ट्रार के समक्ष जाकर यह भूमि उपहार विलेख की है I 85 वर्षीय श्री मति दिलो देवी व् वयोवृद्ध प्रबुद्ध ग्रामीण खिनु राम, अमर नाथ ने अस्वस्थ होते हुए भी छतराड़ी से धरवाला पूरा दिन सब तहसील कार्यालय में इस पुनीत कार्य को संपन्न करवाया, उनके इस जज्बे पर प्रधानाचार्य श्री विपिन शर्मा सहित पूरा आई.टी.आई स्टाफ ने इन दानी लोगों का आभार जताया है I प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने बताया कि अभी करीब 3.5 बीघा जमीन और गिफ्ट डीड होनी शेेष हैंैैैैै I नियमानुसार कम से कम 6 बीघा जमीन परिसर निर्माण के लिए चाहिए, अतः बाकी भूूमि के लिए करीब 35 ग्रामीणों द्वारा गिफ्ट डीड करवायी याीीीीीीी जानी है I
उन्होंने शेष भूमि मालिकों से आग्रह किया है कि आवश्यक जमीन गिफ्ट डीड करने के लिए अपना सहयोग करें I इन भूमि मालिकों में से कई काँगड़ा में रहते हैं । छतराड़ी जातर में उनके यहां पहुंचने पर आगामी कार्यवाही सम्पूर्ण कर ली जाएगी I
प्रधानाचार्य ने कहा कि एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा गोद ली गयी (स्पॉन्सर्ड ) आई टी आई छतराड़ी को मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया जायेगा I
ग्राम पंचायत छतराड़ी के प्रधान, उप प्रधान व छतराड़ी के संतोष कुमार, सुखु , सुभाष , जगदीश कुमार, सरन दास, शकुंतला, सुनील, रवीना और ललिता देवी सभी लैंड डोनर्स का विकास कार्य में अपनी पुनीत आहुति डालने के लिए धन्यवाद किया I