रोजाना24,चम्बा 7 सितम्बर : महाविद्यालयों में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अभाविप ने प्रदेश स्तर पर अभियान छेड़ रखा है जिसके अंतर्गत प्रदेश के तमाम महाविद्यालयों से अभाविप द्वारा कुलपति को ज्ञापन भेजे गए हैं ।राजकीय महाविद्यालय भरमौर की एबीवीपी इकाई द्वारा भी इस संदर्भ में एक मांगपत्र महाविद्यालय प्रधानाचार्य के माध्यम से कुलपति को भेजा गया ।
एबीवीपी कैम्पस प्रतिनिधि राहुल ठाकुर व स्वाति शर्मा ने ज्ञापन में वर्णित मांगों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यूजी और पीजी के आधे अधूरे परिणाम को शीघ्र घोषित किया जाने,महाविद्यालय में रिक्त पड़ी सीटों को भरने, दाखिले की तिथि आगे बढ़ाई जाने,प्रत्येक महाविद्यालय में स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्ति किए जाने,जो छात्र कोविड -19 के दौर में परीक्षा फॉर्म भरने से रह गये हैं उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया जाए।
जिन छात्रों को किन्हीं कारणों से असेसमेंट और असाइनमेंट के नंबर नहीं लगे है, उन छात्रों को नंबर लगाने हेतु पोर्टल खोला जाए व सभी महाविद्यालयो में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरे जाने की मांगें हैं ।जिनका पूरा किया जाना बेहद आवश्यक है।