Site icon रोजाना 24

ऊना में 3 सिंतंबर को 61 केन्द्रों पर 18 प्लस को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

रोजाना34, ऊना, 2 सितंबर : सीएमओ डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया शुक्रवार को 61 केन्द्रों पर 18 प्लस श्रेणी के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएचसी बसदेहड़ा, जीपीएस एचएससी फतेहवाल, एचएससी सासन, एचएससी बसोली, एचएससी समूर कलां शिव मंदिर, एचएससी रामपुर कुठार खुर्द, एचएससी जनकौर, एचएससी नंगड़ां, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी जखेड़ा, एचएससी बहडाला, एचएससी रक्कड़, एचएससी भडोलियों कलां, एचएससी नंगल सालंगड़ी, पीएचसी चलोला, एचएससी त्यूड़ी, एचएससी छतरपुर, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना (मलाहत रोड), राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुरु, पीएचसी धर्मशाला महतां, पीएचसी चक्रसराय, एचएससी ठठल, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी कोटला कलां, राधा स्वामी सत्संग घर दियाड़ा, एचएससी नेहरी, एचएससी अंदौरा, एचएससी सलोई, एचएससी सुइन, सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी चमियाड़ी, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सीएचसी दौलतपुर, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढेड़ा राजपूतां, जीएसएसएस भंजाल, एचएससी गोंदपुर बनेहड़ा, जीएसएसएस कुनेरन, एचएससी सलोहबेरी, एचएससी चलेट, जीपीएस ओयल, ल्यूमिनस इकाई-4, सीएच हरोली, पीएचसी पंजावर, सीएचसी दुलेहड़, पीएचसी बढेड़ा राजपूतां, सीएचसी कुगड़त, एचएससी पूबोबाल, पीएचसी बथड़ी, जीएडी इसपुर, एचएससी छेत्रां, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, पीएचसी पालकवाह, पंचायत घर रोड़ा व एचएससी बालीवाल में 18 प्लस लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।

Exit mobile version