Site icon रोजाना 24

पंचायती राज संस्थाओं का उपचुनाव पहली अक्तूबर को – डीसी

रोजाना24,ऊना 2 सितम्बर : जिला ऊना में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड गगरेट की ग्राम पंचायत दियोली व घनारी में बीडीसी, वार्ड पंच के लिए बंगाणा विकास खंड की ग्राम पंचायत चमयाड़ी के वार्ड 1  तथा विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत झम्बर के वार्ड 3, तियूड़ी के वार्ड 1 तथा समूरकलां के वार्ड 5 के लिए उपचुनाव पहली अक्तूबर को आयोजित होगा।यह जानकारी देते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पंचायत राज संस्थाओं का उपचुनाव पहली अक्तूबर को होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 13, 14 व 15 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक सम्बन्धित पंचायत घर में नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे, जिनकी छंटनी 16 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे से होगी तथा 18 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे।राघव शर्मा ने बताया कि प्रथम अक्तूबर, 2021 को सम्बन्धित पंचायतों में प्रातः 7.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी। परिणाम की घोषणा मतगणना के उपरान्त सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। जबकि पंचायत समिति चुनाव की मतगणना 4 अक्तूबर को होगी।

Exit mobile version