रोजाना24,चम्बा 1 सितम्बर : चम्बा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर में इन दिनों एक ओर मणिमहेश यात्रा का दौर चल रहा है वहीं दूसरी ओर कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के बाद से यहां सात दिवसीय स्थानीय मेलों का भी आगाज हो गया है ।
कहने को यहां मेले व यात्रा चल रहे हैं लेकिन वास्तव में यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा। कोविड महामारी के कारण सरकार ने मणिमहेश यात्रा सहित स्थानीय मेलों के आयोजन पर भी रोक लगा रखी है ।
मुख्यालय में आज दूसरी जातर का आयोजन किया गया है दोपहर बाद चार बजे छड़ीवरदार छज्जू राम शर्मा व हरिराम ठाकुर ने प्राचीन देव छड़ियों को चौरासी प्रांगण में स्थापित कर जातर शुरू की ।पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुन पर शिवगुणगान किया गया । कुछ स्थानीय लोग भी इनकी धुनों पर नृत्य करने पहुंच गए ।
स्थानीय लोगों ने सरकार द्वारा मणिमहेश यात्रा व मेले के आयोजन पर रोक लगाने पर कड़ा ऐतराज जताया है । लोगों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से सरकार ने चम्बा जिला के लोगों को रोजगार वहीन कर दिया है ।