रोजाना24,चम्बा 27 अगस्त : भरमौर मुख्यालय में सैल्फी प्वाईंट बनाने के बाद लोगों की वाहवाही लूट रहे वन विभाग ने खड़ामुख भरमौर सड़क मार्ग पर लाहल नामक स्थान जहां से मणिमहेश कैलाश पर्वत के प्रथम दर्शन होते हैं,पर मणिमहेश कैलाश पर्वत व झील की प्रतिकृति बनाई है। लोग मणिमहेश के प्रथम दर्शन के साथ साथ इस स्थान पर मणिमहेश की प्रतिकृति पर सैल्फी लेकर मणिमहेश यात्रा जैसा अनुभव कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस वर्ष मणिमहेश यात्रा पर सरकार प्रशासन ने रोक लगा रखी है एसे में बहुत से श्रद्धालु लाहल में मणिमहेश प्रतिकृति के साथ सैल्फी लेकर यात्रा का अनुभव कर रहे हैं।
वन मंडल अधिकारी भरमौर ने कहा कि मणिमहेश प्रतिकृति का आज उद्घाटन किया जाएगा ।जो लोग मणिमहेश नहीं जा पाएंगे वे यहां से कैलाश दर्शन कर वहां के दृश्य का अनुभव कर सकते हैं।