रोजाना24,चम्बा 27 अगस्त : मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर उपमंडल के विभिन्न रास्तों व पड़ावों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आईआरबीएन4 व 2 की दो टुकड़ियों के करीब 62 जवान भरमौर मुख्यालय पहुंच चुके हैं। बीती रात पुलिस जवान अपने सामान के साथ भरमौर पहुंचे ।आज इन्हें यात्रा से जुड़े विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।
पुलिस थाना प्रभारी विकास कुमार की माने तो यात्रा के दौरान किसी स्थान पर भीड़ न हो इस लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस दौरान आवश्यक हुआ तो जिला से और पुलिस मंगवाई जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा को वृहद आयोजन पर रोक लगाकर केवल सांकेतिक रूप से मनाने का फैसला लिया है।इसलिए पुलिस यात्रियों को मणिमहेश जाने से रोकने के लिए विभिन्न पड़ावों पर रोकने के लिए बैरियर लगाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस वर्ष मणिमहेश यात्रा पर न जाएं अन्यथा रास्ते से लौटा दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि मणिमहेश यात्रा शुरू हो चुकी है सैकड़ों लोग मणिमहेश यात्रा कर चुके हैं व यात्रियों के मणिमहेश यात्रा का सिलसिला जारी है।