पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर कल से शुरू

रोजाना24,चम्बा 25 अगस्त : इस वर्ष पंचायत चुनाव जीत कर आए ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उनके कामकाज,अधिकारों व कर्त्तव्यों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

विभाग द्वारा विकास खंड भरमौर की 31 ग्राम पंचायतों के लिए यह शिविर 26 अगस्त से शुरू किए जा रहे हैं । चार चरणों में चलने वाले प्रत्येक शिविर 6 दिन चलेगा ।पहले चरण में ग्राम पंचायत कुगति,हड़सर,प्रंघाला,भरमौर,सचूईं, गरीमा खणी व चोबिया के 46 पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण पंचायत हाल भरमौर में होगा। यह शिविर 26 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा।

दूसरा शिविर भी उपरोक्त स्थान पर 2 सितम्बर से 7 सितम्बर तक होगा । इस शिविर में ग्राम पंचायत घरेड़,पूलन,बड़ग्रां,तुंदाह,औरा व सियूंर के 34 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । 

तीसरा शिविर बीईपीओ कार्यालय हॉल गरोला में 8 सितम्बर से 13 सितम्बर तक चलेगा जिसमें ग्राम पंचायत सैहली,रुणूहकोठी,जगत,दुर्गेठी,उल्लांसा,गरोला,सांह व चन्हौता के 44 वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण होगा ।

चौथा प्रशिक्षण शिविर ग्राम पंचायत कुलेठ के स्रोत केंद्र भवन में 14 से 19 सितम्बर तक चलेगा जिसमें ग्राम पंचायत लामू,कुआरसी,कुलेठ,कुठेड़,होली,नयांग्रा,दियोल,बजोल,ग्रौंडा के 47 वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

पंचायत निरीक्षक भरमौर ने इस आशय के पत्र से समस्त पंचायत सदस्यों को पत्र प्रेषित कर दिए हैं ।इस विकास खंड में कुल 171 वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।