Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा : महादेव की धुन में मदहोश हुए भदरवाही श्रद्धालु पहुंचे भरमौर

रोजाना24,चम्बा 24 अगस्त : मणिमहेश यात्रा 2021के सामान्य आयोजन पर सरकार ने भले ही रोक लगा रखी हो लेकिन कोविड नियमों के अनुसार अनुमति प्राप्त कर यात्रा पर निकले भदरवाह के श्रद्धालु भरमौर मुख्यालय पहुंच चुके हैं ।

29 अगस्त से शुरू होने वाले जन्माष्टमी स्नान के लिए यह श्रद्धालु करीब चार सौ किमी का रास्ता तय करके भरमौर पहुंचे हैं । भगवान शिव में गूढ़ आस्थावान यह श्रद्धालु निजि वाहनों से भरमौर पहुंचे हैं। भरमौर पहुंचे पहले दल में करीब 12 देव छड़ियों  के साथ तीस चेले शामिल हैं ।

पुराना बस अड्डा भरमौर से चौरासी मंदिर परिसर तक महादेव के यह उपासक शिवधुन में मदहोश होकर निकले तो स्थानीय लोग भी इनके स्वागत में नतमस्तक हो गए। चौरासी मंदिरों की परिक्रमा व पूजा अर्चना के बाद इन श्रद्धालुओं ने यात्रा के इस पथ में परिसर के मंदिरों में पड़ाव डाल दिया है ।

अपनी तीसवीं यात्रा पर भरमौर पहुंचे रमेश व ऋषि कुमार बताते हैं कि गत वर्ष की भान्ति इस बार भी यात्रा की अनुमति के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा है । यात्रा में शामिल 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने दोनों डोज वैक्सीन लगवाई है व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने वैक्सीन की एक डोज आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट ली है । उन्होंने कहा कि चम्बा व डोडा उपायुक्तों ने एक छड़ी के साथ एक चेला व एक अन्य उपासक को यात्रा की अनुमति प्रदान की है ।

उन्होंने कहा कि कोरोना की समस्या न होती तो उनके जत्थे के साथ सैकडों श्रद्धालु यात्रा पर होते ।

यह श्रद्धालु अगामी दो दिनों में भरमाणी माता मंदिर में स्नान करने के बाद मणिमहेश के लिए रवाना होंगे ।

उधर भरमौर में श्रद्धालुओं के जत्थे  पहुंचने पर मुख्यालय के लोगों ने उनका स्वागत किया है ।

Exit mobile version