Site icon रोजाना 24

बिजली चोरी व निरीक्षण टीम के साथ दुर्व्यवहार के लिए पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

रोजाना24,चम्बा 24 अगस्त : भरमौर विद्युत उपमंडल के लाहल अनुभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पूलन में विद्युत विभाग ने चार लोगों के खिलाफ विद्ययुत चोरी का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।

विभागीय कनिष्ठ अभियंता के अनुसार 23 अगस्त को उक्त पंचायत के पूलन गांव में तीन लोगों को व पालन गांव में एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इनमें से संसार चंद व बोध राज लघु उद्योग चलाने के लिए बिजली चोरी कर रहे थे । विभाग ने गुप्त सूचना मिलने पर जब निरीक्षण किया तो बिजली चोरी के मामने प्रकाश में आ गए ।

कनिष्ठ अभियंता अभिनय कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट सौंपते हुए कहा कि विभाग की टीम जब निरीक्षण कर रही थी तो आरोपित संसार चंद के भाई कीमत राम ने विद्युत विभाग के दल से दुर्व्यवहार करते हुए धमकी भी दी।

विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि मामले की पुलिस एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है व विभाग बिजली चोरी के दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी करने जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं को चेताते हुए कहा है कि बिजली चोरी गम्भीर अपराध है वहीं इसे जानलेवा दुर्घटना भी घट सकती है। किसी व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी किए जाने से अन्य उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से जूझना पडता है। जबकि पकड़े जाने पर सजा व जुर्माने का प्रावधान है इसलिए किसी भी दशा में बिजली चोरी न करें।

उन्होंने अपील की कि बिजली चोरी की शिकायत तुरंत विभागीय अधिकारियों को दें,सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाता है।

Exit mobile version