रोजाना24,चम्बा 13 अगस्त : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर एबीवीपी भरमौर इकाई ने 50 गांवों में एक साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम बनाया है। स्वन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 15 अगस्त 2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हि प्र इकाई के द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे हिमाचल प्रदेश के 7500 गांवों में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया है।
एबीवीपी नगर अध्यक्ष भरमौर एडवोकेट करण गौतम ने कहा कि एबीवीपी ने एक गांव एक तिरंगा अभियान चलाया है। जिसके तहत एबीवीपी भरमौर की नगर इकाई उपमंडल के 50 गांवों में तिरंगा फहराएगी।करण शर्मा ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा निर्धारित गांवों में स्वतंत्रता दिवस पर फहराने के लिए राष्ट्रीय ध्वज पहुंचा दिए गए हैं। 15 अगस्त को इन गांवों में सम्मान के साथ ध्वजारोहण का साथ राष्ट्रीय गान भी गाया जाएगा। करण शर्मा ने सभी लोगों से अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान वे राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देने आवश्य पहुंचें ।