पुलिस थाना भरमौर के पांच कर्मचारी हुए कोविड पॉजिटिव,कुठेड़ गांव बना कंटेनमेंट जोन

रोजाना24,चम्बा 9 अगस्त : प्रदेश में बढ़ रही कोविड संक्रमण रफ्तार में जनजातीय क्षेत्र भरमौर का भी योगदान है ।कबायली ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद यहां कोविड संक्रमितों की संख्या का अनुपात जिला में सबसे अधिक है ।

आज इस स्वास्थ्य खंड में 15 मामले कोविड पॉजिच्व पाए गए हैं जिनमें से पूलन गांव मे 1,उल्लांसा पंचायत के ओपण गांव में 1,होली गांव में 1,लामू में 2,चन्हौता में 1,सचूईं गांव में 2, तुंदाह पंचायत के सिलपड़ी गांव में 1,स्वास्थ्थय केंद्र भरमौर में तैनात 1 व पांच पुलिस थाना भरमौर के 5 पुलिस कर्मियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है ।

जांच में पता चला है कि आज संक्रमित पाए गए पुलिस कर्मी पहले से पॉजिटिव पुलिस कर्मियों के सम्पर्क में थे ।

गत दिवस कुठेड़ गांव में सात लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे जिस पर उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां कोविड नियमों के अनुसार लोगों की गांव में प्रवेश व निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया है ।

नियमों की अवहेलना रोकने के लिए पंचायती राज संस्था के कर्मचारी,प्रतिनिधियों से लेकर बीडियो,तहसीलदार,एसएचओ व खंड चिकित्सा अधिकारी तक को कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं ।

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य खंड में कोविड के टैस्ट लगातार किए जा रहे हैं जबकि वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है । उन्होंने कहा कि 18 से अधिक आयु वर्ग में अभी भी बहुत से लोग वैक्सीन से अछूते हैं लिहाजा उन्हें वैक्सीन की ज्यादा आवश्यकता है ।क्योंकि इस आयु वर्ग में बहुत से लोगों के बच्चे 0 से 10 वर्ष आयु वर्ग में भी हैं ।ऐसे में उन बच्चों की सुरक्षा अभिभावकों द्वारा वैक्सीन लगवाने व कोविड नियमों की पालना पर निर्भर करती है । उन्होंने सब लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहने रखने की अपील की है ।