Site icon रोजाना 24

पौधे रोप देने भर से कार्य पूरा नहीं होता,उनकी सुरक्षा व पालन पोषण की जिम्मेदारी भी उठानी होगी – कृष्ण पखरेटिया

रोजाना24,चम्बा 4 अगस्त : प्रदेश में चल रहे पौधारोपण के तहत स्कूलों में एक पौध मेरे स्कूल के नाम से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत रावमापा कुठेड़(गैहरा) के छात्र छात्राओं नेन स्कूल परिसर में पौधे रोप कर उनकी सुरक्षा की शपथ ली ।

संस्थान के प्रधानाचार्य कृष्ण पखरेटिया ने बच्चो को वनों के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि केवल पौधे रोप देने से काम पूरा नहीं होता बल्कि जब तक पौधा बड़ा होकर पेड़ नहीं नहीं बन जाता,उसे रोपने वाले व स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी है कि उसे बड़ा होने तक सुरक्षा प्रदान करें ।

इस अवसर पर अध्यापकों में आशा कुमारी,तिलक राज शर्मा,संदीप चौधरी,राकेश कुमार,राजेश कुमार,शीला वर्मा,पवन कुमार,अंजना कुमारी व प्यार सिंह ने भी अपना सहयोग दर्ज करवाया ।

Exit mobile version