रोजाना24,चम्बा 2 अगस्त : गत दिवस से भरमौर स्वास्थ्य खंड की ग्राम पंचायत चोबिया में फैले डायरिया की रोकथाम व उसके फैलने के कारणोंं की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी भरमौर डॉ अंकित शर्मा ने दो चिकित्सकों सहित चार सदस्यीय टीम पटौड़ी,बंदौला व नांगली नामक गांवों में भेजी। डॉ मयंक शर्मा,डॉ शुभम शर्मा,फार्मासिस्ट नीरज व विभागीय कर्मी बिट्टू कौशल की टीम इन गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच की है दवाइयां भी वितरित की। स्वास्थ्य विभाग के इस दल ने लोगों को डायरिया व अन्य जल जनित बीमारियोें से बचने के फौरी उपाय बताये । इस दौरान लोगों को नमक व चीनी से ओआरएस जैसा पेय तैयार करने की विधि भी बतायी ताकि आपात स्थिति में लोग इससे स्वास्थ्य लाभ ले सकें।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने इन गांवों में 24 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाई प्रदान की है। गांव में डायरिया कैसे फैला इस पर कुछ लोग इसे दूषित पानी तो कुछ लोग धाम में कुछ मिला होना या बासी होना इसका कारण मान रहे हैं। गांव के कुछ लोगों का तर्क है कि जो पानी समारोह में प्रयोग हुआ है वही पानी हर रोज पीते हैं । लेकिन कुछ लोगों का तर्क था कि धाम के लिए पानी भंडारित करके रखा गया था और वर्षा के कारण यह गंदला भी था।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि गैंव के पेयजल स्रोत से पानी व सम्बन्धित परिवार के यहां बनी धाम के नमूने एकत्रित कर जांच हेतु चम्बा लैब भेजा गया है ।शीघ्र ही इसके परिणाम सामने आ जाएंगे।