रोजाना24,चम्बा 1 अगस्त : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल के एक गांव में आज डायरिया फैलने का मामला सामने आया है । डायरिया के कारण 14 वर्षीय एक किशोरी की मृत्यु भी हो गई है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चोबिया के पटौड़ी गांव में आज सुबह कुछ लोगों ने उल्टी दस्त की शिकायत की जिसके लिए उन्होने आसपास के घरों में दवाई के लिए पूछा तो पता चला कि गांव के करीब हर घर में डायरिया के कारण लोग बीमार हैं । बीमारों में बच्चों की संख्या भी काफी अधिक थी । हालात बिगड़ते देख लोगों ने गम्भीर रूप से बीमार बच्चों व अन्य मरीजों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया । लेकिन इस बीच चौदह वर्षीय बबिता पुत्री अशोक कुमार ने दम तोड़ दिया ।
अस्पताल में अभी पांच बच्चे दाखिल हैं जबकि व्यस्क लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । बीमार लोगों में सचूईं फनार,नांगली,मांडो आदि गांवों के लोग भी शामिल हैं । बहुत से लोग तो इसे साधारण फूड पॉयजनिंग (पेचिस) मानकर अस्पताल ही नहीं गए ।
गांव के लोगों का कहना है कि गत दिवस यहां परिवारिक समारोह था जिसमें भाग लेने अन्य गांव के लोग भी आए थे ।उनका कहना है कि गांव के लिए पेयजलापूर्ति स्वच्छ न होने के कारण लोग डायरिया की चपेट में आए हैं । ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लिए पानी नाले से सप्लाई किया जाता है जिसे फिल्टर नहीं किया जाता ।
इस गम्भीर मामले पर जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता दलेर सिंह ने कोई जबाव नहीं दिया । हालांकि विभागीय सहायक अभियंता विवेक चंदेल ने कहा कि वे कल गांव के लिए पेयजल योजना की जांच करेंगे ।
उधर खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि डायरिया के पीड़ित बच्चों की हालत अब ठीक है । व्ययस्क लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है । उन्होंने कहा कल सुबह दो चिकित्सकों की टीम पटौड़ी गांव के लिए भेजी जा रही है । उन्होंने इस गांव के लोगों को तब तक ओआरएस का घोल वाला पानी पीने व शरीर में पानी की कमी न होने देने की सलाह दी है ।
उन्होंने भरमौर स्वास्थ्य खंड के लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान पेयजल को उबाल कर ही पियें ।
गौरतलब है कि डायरिया के कारण दर्जनों लोगों के बीमार होने के साथ साथ एक हंसती खेलती बच्ची की मृत्यु होना कोई मामूली घटना नहीं है जिसे नजरंदाज किया जाए । प्ररशासन व सरकार को डायरिया फैलने के लिए जिम्मेदार लोगों केक विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है । गत माह उपमंडल की ग्राम पंचायत प्रंघाला की प्रधान बबली देवी ने भी दूषित पेयजल के कारण गांव मे डायरिया फैलने की शिकायत की थी । गनीमत यह रही कि लोग जल्दी स्वस्थ हो गए थे ।