स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर तिरंगा फहराकर दें खालिस्तान समर्थकों को जबाव – मोहर सिंह राजपूत

रोजाना24, चम्बा 31 जुलाई : मुख्यमंत्री हिप्र को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने को लेकर मिली धमकियों पर पूर्व सैनिकों ने खालिस्तान समर्थथकें के विरुद्ध तेवर कड़े कर दिए हैं ।

पैरा मिलट्री में सहायक उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत एवं चौरासी रिवाइवल कमेटी के प्रधान मोहर सिंह राजपूत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शूरवीरों की भूमि है,देश की रक्षा के लिए जिस प्रदेश के सैनिकों सबसे अधिक परमवीर चक्र प्राप्त किये हैं,उस प्रदेश के मुख्य मंत्री को कोई राष्ट्र ध्वज फहराने से रोकने की हिमाकत करेगा तो उसे नेस्तानाबूद कर दिया जाएगा । मोहर सिंह राजपूत ने कहा कि जिन खालिस्तान समर्थकों ने मुख्य मंत्री के लिए यह धमकी भरा संदेश भेजा है उन्हें आम जनता द्वारा तिरंगा फहराकर जबाव दिया जाएगा । मोहर सिंह ने आम जन से अपील की स्वतंत्रता दिवस पर सब लोग अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराएं ।

उन्होंने कहा कि देश विरोधी किसी भी ताकत को जबाव देने के लिए आवश्यकता पड़ी तो सेवानिवृत सैनिक फिर हथियार उठाने को तैयार हैं ।उन्होंने कहा कि पंद्रह अगस्त को सेवानिवृत सैनिक भरमौर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्ववतंत्रता दिवस मनाएंगे ।