Site icon रोजाना 24

केरल में हुए कोरोना विस्फोट से सबक ले जयराम सरकार – डॉ राजेश

रोजाना24, धर्मशाला, 30 जुलाई : कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डा. राजेश शर्मा ने तीसरी लहर के जल्द आने को लेकर जयराम सरकार को आगाह किया है। एक प्रेस बयान में डा. राजेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल में रोज कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जनता से नियमों का पालन करवाने वाली सरकार ही कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रही। जयराम सरकार के नेताओं के कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी की पालना नहीं हो रही है। लोगों को मास्क पहनने के लिए नहीं कहा जा रहा है।

 अधिकतर भाजपा नेता खुद ही सामाजिक और सरकारी कार्यक्रमों में मास्क नहीं पहन रहे। बुधवार को देश भर में कोरोना के 43132 मामले सामने आए। 43132 में से 22056 कोरोना के मामले अकेले केरल राज्य में आए हैं। यानी, देश भर में आए कुल मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा केस अकेले एक राज्य में आए। संक्रमण की दूसरी लहर की शुरूआत भी केरल राज्य से हुई थी।

केरल में हुए कोरोना के विस्फोट को हल्के में नहीं लेना चाहिए। केरल में कोरोना के आए भारी भरकम मामलों से हिमाचल सरकार को सबक लेना चाहिए। हिमाचल में भाजपा सरकार को अपने कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने से परहेज करना चाहिए। कार्यक्रमों और बैठकों में सामाजिक दूरी का पालन किसी भी सूरत में करवाना होगा। बिना मास्क सामाजिक कार्यक्रमों में एंट्री बैन करनी होगी। हिमाचल में उपचुनाव की तैयारियों में ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जनता को भी केरल में आए ज्यादा केसों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ साथ सार्वजनिक स्थल पर मास्क जरूर पहनना चाहिए ताकि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर में कोई जानी नुकसान न हो।

Exit mobile version