रोजाना24,चम्बा 29 जुलाई : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छतराड़ी की रोगी कल्याण समिति का आज वार्षिक बजट पेश किया गया। छतराड़ी में रोगी कल्याण समिति की इस बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट का प्रावधान किया गया । बैठक खण्ड चिकित्सा अधिकारी व अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति पदमा अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में पहले पिछले वित्त वर्ष में खर्च हुए बजट का ब्यौरा रोगी कल्याण समिति के सचिव चिकित्सक नितिन चौहान द्वारा प्रस्तुत किया गया व इसके उपरांत ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नीरज कुमार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 बजट पेश किया गया। इस दौरान ब्लॉक लेखाकार विशाल कामरॉय, पंचायत प्रधान मेहन्दो राम ,उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद, ,महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक वीना देवी व स्नो वैली छतराड़ी वारियर्स के अध्यक्ष अविनाश शर्मा भी मौजूद रहे । स्नो वैली छतराड़ी के संस्थापक अविनाश शर्मा ने बैठक में विभिन्न मुद्दों को रखा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छतराड़ी में रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग उठाई व लोगों को आ रही समस्याओं को ले कर खण्ड चिकित्सा अधिकारी व अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति को अवगत करवाया व सभी समस्याओं के समाधान के लिए आगे की रूप रेखा तैयार की।
बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छतराड़ी के लिए 1.9 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया। चालू वित्त वर्ष में यह राशी स्वास्थ्य केंद्र में मैडिकल उपकरणों की मुरम्मत,स्वच्छता,ओपीडी,निजि क्षेत्र से सेवाएं प्राप्त करने,स्टेशनरी,अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन,अस्पताल में सफाई व्यवस्था,भवन की मुरम्मत,उपकरण खरीदने,सर्दी व गर्मी के मौसम में मरीजों के लिए हीटर,पंखें एसी आदि खरीदने,अग्निशमन व्यवस्था,कार्यालय खर्च आदि सेवाओं पर खर्च की जाएगी।