रोजाना24,चम्बा, 28 जुलाई : जिला पर्यटन विकास विभाग और आईटीसीओ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत राजनगर में होमस्टे योजना से संबंधित किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यकलापों को लेकर आयोजित किए गए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि जिला में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी होम स्टे योजना के तहत लोगों को जोड़ने के लिए विभाग द्वारा प्राथमिकता के साथ कार्य व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया जा रहा है ।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले में मौजूद पर्यटन की अपार संभावनाओं के मद्देनजर विशेषकर युवा इस व्यवसाय में शामिल हो रहा है । लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में 25 स्थानीय लोगों को पर्यटकों को होम स्टे के दौरान उपलब्ध करवाए जाने वाली महत्वपूर्ण सेवाओं के तहत व्यवसायिक तौर-तरीकों के बारे में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया । होमस्टे योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में विगत डेढ़ वर्षो के दौरान लगभग 214 के करीब होमस्टे पंजीकृत किए जा चुके हैं । आने वाले समय के दौरान अनुसूचित जाति उप योजना के तहत जिला के कामला, भनोता, चमीनु और तीसा के युवाओं के लिए पर्यटन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के उप प्रधान राजीव ठाकुर व जेकेआईटीसीओ संस्था से आर. एल परमार उपस्थित थे। इस दौरान प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।