Site icon रोजाना 24

आईटीआई चम्बा की 'क्विक मेंटेनेंस टीम' को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

रोजाना24,चम्बा 27 जुलाई :  आईटीआई चम्बा के तीन अनुदेशकों व प्रशिक्षण प्राप्त छ: युवाओं की क्विक मेटेनंस टीम में मास्टर ट्रेनर बनाया जा रहा है । 

इसके लिए इस टीम का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मैडिकल कॉलेज में शुरू हुआ । इस अवसर पर मैडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रमेश भारती,आईटी आई चम्बा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा,डॉ संजय कश्यप,डॉ सुनील दत्त,डॉ विजय यादव मौजूद रहे ।

 डॉ भारती ने कहा कि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर में बचाव अभियान के मद्देनजर एक प्रशिक्षित क्विक मेंटेनेंस टीम का गठन किया जा रहा है । यह टीम मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेगी । जो आपदा के दौरान ऑक्सीजन प्लांट,वैंटिलेटर,ऑक्सीन कन्संट्रेटर सहित अन्य महत्वपूर्ण मैडिकल उपकरणों की मुरम्मत व व्यवहार में लाने योग्य बनाएंगे ।

यह टीम अन्य तकनीशियनों को बायोमैडिकल तकनीशियन का प्रशिक्षण देने में मास्टर ट्रेनर की भूमिका अदा करेगी ।

आईटीआई प्रर्धानाचार्य विपिन शर्मा ने कहा कि क्विक मेंटेनेंस टीम को जिला प्रशासन ने प्राथिमकता के साथ गठित किया है । इसके महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैडिकल कॉलेज के चार विशेषज्ञ,एनस्थीसिया,पैड्रियाटिक्स व जनरल मेडिसन इस टीम को प्रशिक्षित कर रहे हैं ।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 300 रुपये दैनिक भत्ता,यात्रा भत्ता,रिफ्रैशमेंट,व भोजन आदि का सारा खर्च जिला प्रशासन वहन करेगा।

आईटीआई प्रधानाचार्य ने कहा कि इस विशेष प्रशिक्षण का लाभ प्रतिभागी आईटीआई अनुदेशकों व प्रशिक्षुओं को स्किल अपग्रेडेशन में मिलेगा ।

उन्होंने एडीएम चम्बा अमित मेहरा व मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य का इस विशेष क्विक मेंटेनेंस टीम गठन के लिए धन्यवाद किया ।

Exit mobile version