रोजाना24,चम्बा 25 जुलाई : जनजातीय उपमंडल भरमौर में इन दिनों पौधारोपण का अभियान जारी है । बरसात के मौसम में वन विभाग ही नहीं अपितु ग्रामीण भी अधिक से अधिक पौधे रोप लेना चाहते हैं ।
आज ग्राम पंचायत गरीमा के चलेड के लोगों ने गांव के पास खाली भू-भाग में कायल,गूं,देवदार के पौधे रोपे।
पौधारोपण में पंचायत के उप प्रधान तेज सिंह,वार्ड सदस्य संसार चंद,सुरेश कुमार,सुनील कुमार,सुभाष चंद, प्रवीण कुमार,विश्ववजीत,सुधीर कुमार,सुरेश कुमार,सुरजीत,मिट्ठू,मनीष,वन रक्षक सुशील कुमार व उनके परिवार ने भी भाग लिया ।
इस दौरान उपस्थित लॉयर अभिषेक शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोग वनों के महत्व को बहुत अच्छी तरह समझते हैं लेकिन अब विभागीय कर्मचारियों-अधिकारियों का लोगों के साथ ज्यादा जुड़ाव होने के कारण लोगों को पौधे प्राप्त करने में अधिक सुविधा हो रही है । ग्रामीण स्वयं विभाग सम्पर्क कर पौधारोपण के लिए पौधे मांग रहे हैैं ।
इस अवसर पर वन रक्षक सुशील कुमार ने पौधारोपण के लिए लोगों का आभार जताया व इन पौधों की सुरक्षा की अपील की ।