Site icon रोजाना 24

निर्धन परिवार के छात्रों को स्मार्टफोन दिलाने के लिए शिक्षा विभाग की नयी पहल

रोजाना24,चम्बा 24 जुलाई :  कोविड महामारी के कारण पाठाशालाएं बंद हैं और पढ़ाई ऑनलाईन हो गई है। अब बच्चे मोबाइल व कम्प्यूटर के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं । लेकिन कितने बच्चों के पास ऑनलाईन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन या कम्प्यूटर हैं इसकी जानकारी सरकार के पास भी नहीं है । जबकि सैकड़ों विद्यार्थी मोबाइल नैटवर्क विहीन क्षेत्रों में रहकर पढ़ रहे हैं।

शिक्षा विभाग ने हर घर पाठशाला के माध्यम से ऑनलाईन शिक्षा शुरू कर रखी है । ऐसी परिस्थिति में सैकड़ों विद्यार्थी ऑनलाईन शिक्षा के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। जिन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क नहीं है वहां तो सरकार ही कुछ कर सकती है लेकिन जहां नेटवर्क तो है लेकिन गरीबी के कारण बच्चों के पास स्मार्ट फोन ही नहीं है उन्हें मोबाइल दिलाने के लिए शिक्षा विभाग ने  लोगों से उपयोग किए जा चुके स्मार्टफोन दान करने की अपील की है।

खंड स्त्रोत समन्वयक भरमौर पंजाब सिंह ने लोगों से अपील की है कि भरमौर क्षेत्र में बहुत से बच्चों को ऑनलाईन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन की आवश्यकता है ऐसे में किसी के पास पुराना स्मार्ट फोन, जिसका उपयोग न किया जा रहा हो और फोन सही अवस्था में है तो उस फोन को अपने क्षेत्र के बच्चों के लिए दान कर दें जिसे वे अपने क्षेत्र के  बीआरसी के पास जमा करवा दें । जिसके बाद डाइट के माध्यम से वह फोन उस ब्लॉक के निर्धन बच्चे को उपलब्ध करवा दिया जाएगा । स्मार्टफोन दान करने  वालों को समग्र शिक्षा की ओर से प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा ।

पंजाब सिंह ने कहा कि अभी तक नवमी कक्षा तक के बच्चों के लिए विद्यालय खुलने से संबंधित कोई आदेश नहीं आए हैं इसलिए हो सकता है कि बच्चों को अभी कुछ और समय के लिए घर में बैठकर पढ़ना पड़ सकता है । उस स्थिति में स्मार्टफोन वहीन बच्चे पढ़ाई से वंचित ना हो उसके लिए आपके द्वारा स्मार्टफोन उसे बहुत बड़ी राहत दे सकता है अर्थात बच्चा अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है । उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में सब लोगों के सहयोग की आवश्यकता है ।

Exit mobile version