Site icon रोजाना 24

कूड़ेदान बेच दिये अब कचरा सड़क पर,निकासी नालियां भी बंद,सफाई व्यवस्था बेहाल

रोजाना24,चम्बा 24 जुलाई : भरमौर मुख्यालय में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से पटरी से उतर चुकी है । मुख्यालय में बने कुछ सार्वजनिक शौचालयों पर ताले लटके हैं तो कुछ में गंदगी का आलम है। वहीं कुछ शौचालयों के दरवाजे व नल तक टूटे हुए हैं जिस कारण शौचालयों में पानी की व्यवस्था भी नहीं है । शौचालयों में सफाई कभी कभार ही होती है । मुख्यालय की नालियों कई माह से साफ नहीं की गईं कारण वर्षा का पानी सड़क पर बहता है । सीवरेज की नालियां जाम होकर उनका गंदा पानी सड़क पर रिस रहा है । वाहनों के कारण राहगीरों पर उसके छींटे गिर रहे हैं ।

कार पार्किंग में बने शौचालयों में ताले लटके हुए हैं जिस भरमौर मुख्यालय पहुंचने वाले स्थानीय लोगों व यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।

वहीं कचरा एकत्रित करने के लिए स्थापित पुराने कूड़ेदानों की नीलामी के बाद सावनपुर अधिशाषी अभियंता लोनिवि निवास स्थान के पास रखे गए कू़ड़े दान को सड़क पर खाली करके ले जाया गया है जबकि नियमानुसार वहां नया कूडा़पात्र नहीं रखा गया है ।

मुख्यालय में प्रवेश से पूर्व ही सड़क पर बदबू फैलाता कचरा सरकार व प्रशासन की कार्यप्रणाली की पोल खोल रहा है।

उपमंलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि मुख्यालय के शौचालय की मुरम्मत के लिए एक लाख रुपये की राशी जारी की गई है । वहीं सफाई व्यवस्था में ढील बरती जा रही है तो सुलभ इंटरनैशनल को नोटिस किया जाएगा ।उन्होंने कहा कूड़ादान सड़क पर खाली करने व उसक स्थान  पर नया कूड़ादान स्थापित करने के मामले में भी वे कार्यवाही कर रहे हैं।

Exit mobile version