Site icon रोजाना 24

ग्रांम पंचायत द्वारा वी-सैट सिस्टम वापिस मांगने पर पूर्व प्रधान ने मांग लिया घर में रखने का किराया !

रोजाना24,चम्बा 17 जुलाई : मोदी सरकार के डिजिटिल इंडिया अभियान की किस कदर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं,इसका उदाहरण ग्राम पंचायत उल्लांसा में देखने को मिल रहा है । पंचायतों को ऑनलाईन कार्य निपटाने में कोई परेशानी न हो इसलिए सरकार ने ग्राम पंचायतों को वी-सैट प्रदान किए थे । दो वर्ष होने को आए हैं लेकिन ग्राम पंचायत ऊल्लांसा का वी-सैट सिस्टम पंचायत भवन में नहीं पहुंच पाया है। जिस कारण पंचायत के कार्यों में व्यावधान पड़ रहा है ।

सितम्बर 2019 में अन्य ग्राम पंचायतों के साथ साथ उल्लांसा को भी एक वी-सैट दिया गया था जिसे तत्कालीन प्रधान कुशला देवी ने प्राप्त किया था । उन पर आरोप है कि उन्होंने इस सिस्टम को अपने पति के विधायक के करीबी होने का गलत लाभ उठाते हुए इसे अपने घर में लगवा लिया ।

वर्ष 2020 में पंचायत चुनाव के बाद कुशला देवी के स्थान पर हरी अत्री प्रधान चुने गए । पदभार सम्भालने के बाद उन्होंने वी-सैट के बारे में पूछा तो पता चला कि वी-सैट पूर्व प्रधान के पास है ।

पंचायत प्रधान हरी अत्री ने कहा कि उन्होंने जब वी-सैट  सिस्टम को पंचायत में लगवाने के लिए कहा तो पूर्व प्रधान के पति रमेश सुलाखरिया ने वी-सैट को अपने घर में रखने का किराया मांग लिया । उन्होंने प्रशासन व विभागीय उच्चाधिकारियों से मामले में कार्यवाही कर वी-सैट को पंचायत घर उल्लांसा में स्थापित करने की मांग की है ।

पंचायत प्रधान ने इस बारे में पुलिस व प्रशासन तक को शिकायत लिखी है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है । पुलिस अधिकारी उक्त पूर्व प्रधान के घर तीन बार जा चुके हैं

उधर वी-सैट इन्सटॉल करने वाली कम्पनी के इंजिनीयर ने कहा कि वे पूर्व प्रधान से इसे पंचायत भवन में स्थापित करने के लिए कई बार कह चुके हैं लेकिन वे ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हैं ।

इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी भरमौर अनिल गुराड़ा का कहना है कि पंचायत की ओर से शिकायत प्रस्ताव आने के बाद इस मामले में विभाग पुलिस कार्यवाही करेगा ।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधान ने वी-सैट को प्राप्त करके इसे पंचायत घर में इंस्टाल करवाने के बजाए अपने घर में रखवा लिया अब उनके पति इसका किराया पंचायत से मांग रहे हैं ।  इस बारे में पूर्व प्रधान कुशला देवी व उनके पति रमेश सुलाखरिया से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन कॉल रसीव नहीं की ।

Exit mobile version